आलू का रायता रेसिपी (Aloo ka raita Recipe)

जानिए कैसे बनाएं आलू का रायता
Advertisement

आलू का रायता रेसिपी: किसी भी चीज का रायता खाने का स्वाद बढ़ा देता है और आज हम आपके साथ आलू के रायते की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं जिसे जीरा कालीमिर्च और हरा धनिया डालकर तैयार किया गया है।

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

आलू का रायता की सामग्री

  • 2 कप आलू (उबालकर, छीलकर टुकड़ों में कटे हुए)
  • 2 कप दही
  • 2 टी स्पून नमक
  • 1/4 टी स्पून कालीमिर्च पाउडर
  • 2 टी स्पून जीरा पाउडर
  • 1/4 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 2 टेबल स्पून हरा धनिया , टुकड़ों में कटा हुआ

आलू का रायता बनाने की वि​धि

1.
दही को स्मूद होने तक फेंटे।
2.
इसमें काला नमक, कालीमिर्च, जीरा पाउडर, हरा धनिया और आलू डालकर मिक्स करें।
3.
इसे सर्विंग बाउल में मिक्स करें और बचें हुए जीरे, लाल मिर्च पाउडर और हरे धनिए से गार्निश करें।
4.
ठंडा करके आलू के रायते को सर्व करें।
Similar Recipes
Language