ऐशियन बार्बीक्यू चिकन रेसिपी (Asian bbq chicken Recipe)
जानिए कैसे बनाएं ऐशियन बार्बीक्यू चिकन
Advertisement
ऐशियन बार्बीक्यू चिकन रेसिपी: चिकन मसाले के मिश्रण के लिए चार सियू सॉस और कुछ ऐशियन मसालों को मिक्स करके बनाएं बार्बीक्यू चिकन। साथ ही आप इसके ऊपर शहद और सिरका डालकर ग्रिल भी सकते हैं। आमतौर इसे पार्टी से स्नैक्स के रूप में सर्व किया जाता है। तो चलिए इसे घर पर भी बनाना ट्राई करते हैं।
- कुल समय1 घंटा 30 मिनट
- तैयारी का समय 45 मिनट
- पकने का समय 45 मिनट
- कितने लोगों के लिए3
- मीडियम
ऐशियन बार्बीक्यू चिकन की सामग्री
- (चिकन को ग्रिल करने के लिए) तेल
- चिकन का मसाला बनाने की सामग्रीः
- 2 चिकन ब्रेस्ट
- 2 टेबल स्पून चार सियू सॉस
- 1 टेबल स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
- 1 टी स्पून चावल सिरका
- 1 टी स्पून शहद
- 1 टी स्पून लाल मिर्च पेस्ट
- 1/2 टी स्पून तिल का तेल
- नमक
- काली मिर्च
ऐशियन बार्बीक्यू चिकन बनाने की विधि
1.
एक बाउल में चिकन का मसाला बनाने वाली सभी सामग्री को एक साथ मिला लें।
2.
इसके बाद इसमें चिकन डालकर 15 मिनट के लिए रखकर छोड़ दें।
3.
दोनों तरफ से इसे ग्रिल करके गार्लिक और एग फ्राइड राइस के साथ सर्व करें।