बेक्ड बनाना सूज़ट रेसिपी (Baked banana suzette Recipe)
जानिए कैसे बनाएं बेक्ड बनाना सूज़ट
Advertisement
बेक्ड बनाना सूज़ट रेसिपी: अब तक आपने अगर केले का इस्तेामल सिर्फ बनाना शेक बनाने के लिए किया है तो आपको बता दें कि आप इससे एक बढ़िया डिज़र्ट भी बना सकते हैं. केले के ऊपर आप सॉस, संतरे का जूस, चीनी और मसाले डालकर बेक कर सकते हैं। इसे बनाना काफी आसान है।
- कुल समय 40 मिनट
 - तैयारी का समय 10 मिनट
 - पकने का समय 30 मिनट
 - कितने लोगों के लिए2
 - मीडियम
 
बेक्ड बनाना सूज़ट की सामग्री
- 4-5 केले
 - 150 ग्राम चीनी
 - 200 ml (मिली.) संतरे का जूस
 - 50 ग्राम मक्खन
 - 1 टेबल स्पून भुनी दालचीनी
 - 1 टेबल स्पून इलायची
 - गार्निशिंग के लिएः
 - संतरे का छिलका
 - किशमिश
 - पिस्ता
 - ब्राउन शुगर
 
बेक्ड बनाना सूज़ट बनाने की विधि
1.
केले को छिलकर साइड रख दें। अब एक पैन में 150 ग्राम चीनी को डालकर पिघाल लें।
2.
जब यह सुनहरे रंग की होने लगे, तो इसमें संतरे का रस, मक्खन, भुनी दालचीनी और इलायची डालें। एक बार मिक्सकर को उबाल लें।
3.
इसके बाद इसे छिले हुए केले के ऊपर डालें। साथ ही संतरे का छिलका, किशमिश, पिस्ता और ब्राउन शुगर डालें।
4.
करीब 170 डिग्री पर 15 से 20 मिनट के लिए बेक करें। गर्मा-गर्म सर्व करें।