Advertisement
Story ProgressBack to home

बनाना-वॉलनट लस्सी रेसिपी (Banana walnut lassi Recipe)

बनाना-वॉलनट लस्सी
जानिए कैसे बनाएं बनाना-वॉलनट लस्सी

बनाना-वॉलनट लस्सी रेसिपी/ लस्सी रेसिपी: गर्मियों में राहत पाने के लिए अकसर लोग नींबू पानी या लस्सी ही पीते हैं। लेकिन सारी गर्मी एक जैसे टेस्ट की लस्सी पीना थोड़ा बोरिंग हो जाता है। इसलिए आप घर पर बनाना-वॉलनट लस्सी ट्राई कर अपने लिए वैरायटी बना सकते हैं। इसके अलावा अपने घर आने वाले मेहमानों के सामने भी इसे बनाकर सर्व कर सकते हैं। 15 मिनट में ही आप इस मजेदार लस्सी को तैयार कर सकते हैं।

बनाना-वॉलनट लस्सी बनाने के लिए सामग्री: इस लस्सी को बनाने के लिए दही, केले और अखरोट की जरूरत होती है। तिल इस ​लस्सी के स्वाद को और बढ़ा देते हैं। इसके अलावा इस लस्सी में चीनी की जगह शहद का इस्तेमाल किया गया है।

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

बनाना-वॉलनट लस्सी की सामग्री

  • 1 कप (कम फैट वाला) दही
  • 1/2 केला
  • तीन-चार (ब्राजील नट्स, पाइन नट्स और पहाड़ी बादाम भी ले सकते हैं) अखरोट
  • 1 टी स्पून अलसी के बीज और खसखस
  • 1-2 टी स्पून शहद

बनाना-वॉलनट लस्सी बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
मिक्सर में दही, मट्ठा, अलसी के बीज, खसखस, अखरोट, शहद, और केला डालकर स्मूद और क्रीमी बना लें।
2.
ग्लास में निकाल के इसे कटे हुए अखरोट डालकर सर्व करें।

रेसिपी नोट

आप इस लस्सी को व्रत के दौरान भी पी सकते हैं।। 

Advertisement
Language
Dark / Light mode