बनाना-वॉलनट लस्सी रेसिपी/ लस्सी रेसिपी: गर्मियों में राहत पाने के लिए अकसर लोग नींबू पानी या लस्सी ही पीते हैं। लेकिन सारी गर्मी एक जैसे टेस्ट की लस्सी पीना थोड़ा बोरिंग हो जाता है। इसलिए आप घर पर बनाना-वॉलनट लस्सी ट्राई कर अपने लिए वैरायटी बना सकते हैं। इसके अलावा अपने घर आने वाले मेहमानों के सामने भी इसे बनाकर सर्व कर सकते हैं। 15 मिनट में ही आप इस मजेदार लस्सी को तैयार कर सकते हैं।
बनाना-वॉलनट लस्सी बनाने के लिए सामग्री: इस लस्सी को बनाने के लिए दही, केले और अखरोट की जरूरत होती है। तिल इस लस्सी के स्वाद को और बढ़ा देते हैं। इसके अलावा इस लस्सी में चीनी की जगह शहद का इस्तेमाल किया गया है।
आप इस लस्सी को व्रत के दौरान भी पी सकते हैं।।
Amazon Great Republic Day Sale: Get Great Discounts On Refrigerator, Mixer Grinder And More