बनाना अखरोट मफिन्स रेसिपी (Banana walnut muffins Recipe)
जानिए कैसे बनाएं बनाना अखरोट मफिन्स
Advertisement
बनाना अखरोट मफिन्स रेसिपी : अखरोट का कुरकुरापन, केले की मिठास आपके लिए एक हेल्दी नाश्ते का विकल्प लेकर आया है। इसे आप किसी भी दिन तैयार करके अपने सुबह के नाश्ते को कुरकुरा बना सकते हैं। इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगा।
बनाना अखरोट मफिन्स बनाने के लिए सामग्री: मैदा, नमक और बेकिंग पाउडर को एक साथ मिक्स करें। इसके बाद इसमें मक्खन, चीनी का पाउडर, मैश किए केले, अखरोट और वनीला एसेंस मिक्स करके एक बैटर तैयार करें। इसके बाद बैटर को मफिन कप में डालकर बेक किया जाता है।
बनाना अखरोट मफिन्स को कैसे सर्व करें: इसे आप बच्चों के टिफिन में या फिर बर्थडे पार्टी में स्नैक के रूप में भी सर्व कर सकते हैं।
- कुल समय 45 मिनट
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय 30 मिनट
- कितने लोगों के लिए20
- मीडियम
बनाना अखरोट मफिन्स की सामग्री
- ओवन का तापमानः 160 जिगीर सैल्सियस
- 2 कप मैदा
- 2 ½ टेबल स्पून बेकिंग पाउडर
- 1/2 कप मक्खन
- 1 ½ कप चीनी का पाउडर
- 1 कप केला, मैश
- 1/4 कप अखरोट
- 3 अंडे
- 1 टेबल स्पून वनीला एसेंस
- 1/4 टी स्पून नमक
- 20 मफिन कप
बनाना अखरोट मफिन्स बनाने की विधि
1.
मैदा, नमक और बेकिंग पाउडर को एक साथ मिक्स करें। इसके बाद इसमें मक्खन, चीनी का पाउडर, मैश किए केले, अखरोट और वनीला एसेंस मिक्स करें।
2.
अच्छी तरह मिक्स करके इसमें एक-एक करके अंडे तोड़कर डालें। मुलायम बैटर तैयार करें।
3.
ज़रूरत पड़े, तो आप थोड़ा दूध भी डाल सकते हैं, जिससे बैटर गाढ़ा या मोटा न हो।
4.
इस बैटर को मफिन कप में डालें। प्रीहीट किए ओवन में इसे 25 से 30 मिनट के लिए बेक करें। सर्व करें।