भांग पेड़ा रेसिपी (Bhang peda Recipe)

जानिए कैसे बनाएं भांग पेड़ा
Advertisement

भांग पेड़ा रेसिपी: होली का त्योहर नजदीक है और लोग होली की पार्टी के तैयारियों में भी जुट गए हैं। लेकिन होली का पर्व बिना गुजिया, दही वड़ा और चाट के अधूरा है। यहां हम आपके लिए भांग पेड़े की बेहतरीन रेसिपी लेकर आए हैं। मगर इस स्वादिष्ट मिठाई को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। भांग पाउडर, नट्स, मावा और घी को मिलाकर इस स्वादिष्ट पेड़े को तैयार किया जाता है।

  • कुल समय 40 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

भांग पेड़ा की सामग्री

  • 2 टेबल स्पून भांग पाउडर
  • 1 कप मावा
  • 1/2 कप चीनी
  • 2 टेबल स्पून पिस्ता
  • 1/2 कप घी

भांग पेड़ा बनाने की वि​धि

1.
एक पैन में घी गर्म करें, इसमें मावा और चीनी डालें।
2.
केनड तैयार कर लें जब तक चीनी पूरी तरह न घुल जाए।
3.
इसमें भांग के पाउडर के साथ पिस्ता डालें और अब इस तैयार मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें।
4.
जब यह पूरी तरह ठंडा होने के बाद मिश्रण से गोलाकार के पेड़े तैयार करें। इन्हें 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
Similar Recipes
Language