भरवां गोलगप्पे रेसिपी (Bharwan Golgappa Chaat Recipe)

जानिए कैसे बनाएं भरवां गोलगप्पे
Advertisement

भरवां गोलगप्पे रेसिपी: भरवां गोलगप्पे चाट एक लोकप्रिय भारतीय स्ट्रीट फूड है, जो गोलगप्पों को उबले हुए आलू, चना, मीठी, मसालेदार और खट्टी चटनी के साथ प्याज, सेव, धनिया पत्ती और बहुत कुछ के साथ भरकर बनाया जाता है.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

भरवां गोलगप्पे की सामग्री

  • 5-6 गोलगप्पे
  • 1/2 दही
  • 1 टेबल स्पून पुदीने की चटनी
  • 1 टेबल स्पून इमली की चटनी
  • 1 टेबल स्पून सेव
  • 2 टेबल स्पून प्याज , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टेबल स्पून पत्ता , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टी स्पून जीरा पाउडर
  • स्वादानुसार काला नमक
  • 1/4 कप उबला हुआ चना

भरवां गोलगप्पे बनाने की वि​धि

1.
गोलगप्पे से भरी एक प्लेट लें, उसमें उबले हुए आलू और चना डालें.
2.
गोलगप्पे पर दही डालें और फिर पुदीना और इमली की चटनी डालें.
3.
अगला कदम काला नमक, जीरा पानी, चाट मसाला, सेव, प्याज और कुछ कटा हरा धनिया छिड़कना है.
4.
तुरंत परोसें!
Similar Recipes
Language