बिहारी स्टाइल एग पाउच रेसिपी (Bihari Style Egg Pouch Recipe)
जानिए कैसे बनाएं बिहारी स्टाइल एग पाउच
Advertisement
बिहारी स्टाइल एग पाउच रेसिपी: यह रेसिपी बिहार की है और हर बाइट में आपके मुंह में पिघलने वाले स्वाद से भरपूर है! यह एक लोकप्रिय स्ट्रीट-स्टाइल रेसिपी है जिसका मजा कोई भी कभी भी ले सकता है.
- कुल समय 15 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
- आसान
बिहारी स्टाइल एग पाउच की सामग्री
- 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टी स्पून काली मिर्च
- स्वादानुसार नमक
- 1 प्याज , टुकड़ों में कटा हुआ
- 1 टमाटर , टुकड़ों में कटा हुआ
- 1 अंडा
- 1 टेबल स्पून शिमला मिर्च, बारीक कटा हुआ
बिहारी स्टाइल एग पाउच बनाने की विधि
1.
एक गोल बर्तन लें और उसमें तेल लगाकर चिकना कर लें.
2.
फिर एक अंडा तोड़ें और धीमी से मध्यम आंच पर पकाएं.
3.
नमक, काली मिर्च और लाल मिर्च डालें. इसके बाद कटे हुए प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालें। इसे हल्का सा हिलाएं.
4.
जब यह नीचे से पकने लगे तो अंडे को पलट कर दूसरी तरफ से भी पका लें.
5.
जब यह तैयार हो जाए तो इसे चाय के साथ परोसें और मजा लें!