बटर क्रंच बिस्कुट रेसिपी: Butter crunch biscuits Recipe in Hindi | Butter crunch biscuits Banane Ki Vidhi
Advertisement
Story ProgressBack to home

बटर क्रंच बिस्कुट रेसिपी (Butter crunch biscuits Recipe)

बटर क्रंच बिस्कुट
जानिए कैसे बनाएं बटर क्रंच बिस्कुट

बटर क्रंच बिस्कुट रेसिपी: बच्चों को बिस्कुट और कुकीज़ बेहद ही पसंद होते हैं। बच्चों के अलावा बड़ों को भी कुकीज़ खाना पसंद होता है। हम आपको बताने जा रहे है कुकीज़ बनाने की आसान सी रेसिपी। आसानी से तैयार होने वाले बटर क्रंच बिस्कुट को घर आए मेहमानों को भी बनाकर खिला सकते हैं।

बटर क्रंच बिस्कुट बनाने के लिए सामग्री:: इन क्रंची कुकीज़ को मक्खन, मैदा, नट्स और कॉर्नफ्लेक्स को मिलाकर तैयार किया जाता है। इन्हें 40 मिनट में तैयार करके एक कप गर्मागर्म चाय के साथ इनका स्वाद लें सकते हैं।

  • कुल समय 40 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

बटर क्रंच बिस्कुट की सामग्री

  • 200 ग्राम मक्खन
  • 1 टी स्पून वनीला एसेंस
  • 100 ग्राम कैसटर शुगर
  • 175 ग्राम मैदा
  • 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर
  • 1 टी स्पून कोको पाउडर
  • 100 ग्राम कॉर्नफ्लेक्स (क्रश किए हुए)
  • 2 टेबल स्पून नट्स, टुकड़ों में कटा हुआ

बटर क्रंच बिस्कुट बनाने की वि​धि

1.
मक्खन, वनीला एसेंस और चीनी को एक साथ मिक्स कर लें। जब यह हल्का क्रीमी मिक्सचर हो जाए, तो इसमें बाकी की बची सामग्री मिक्स करें। ग्रीस की हुई बेकिंग शीट पर एक चम्मच बैटर का रखें।
2.
जब यह हल्का क्रीमी मिक्सचर हो जाए, तो इसमें बाकी की बची सामग्री मिक्स करें। ग्रीस की हुई बेकिंग शीट पर एक चम्मच बैटर का रखें।
3.
प्रीहीट किए ओवन में 175 डिगरी सेल्सियस पर 10 से 12 मिनट के लिए बेक करें।
4.
ठंडा होने पर इन्हें ट्रे से निकालें और डिब्बे में भरकर रखें।
Advertisement
Language
Dark / Light mode