Advertisement
Story ProgressBack to home

पत्तागोभी स्टफ्ड परांठा रेसिपी (Cabbage stuffed paratha Recipe)

पत्तागोभी स्टफ्ड परांठा
जानिए कैसे बनाएं पत्तागोभी स्टफ्ड परांठा

पत्तागोभी स्टफ्ड परांठा रेासिपी : आलू और गोभी के परांठे तो आपने कई बार खाए होंगे लेकिन क्या आपने पत्तागोभी स्टफ्ड परांठे का स्वाद चखा है अगर नहीं तो देर किस बात की। पत्तागोभी के स्वादिष्ट परांठें बनाने के लिए पत्तागोभी के साथ गेंहू का आटा और मसलों की जरूरत होती है।

पत्तागोभी स्टफ्ड परांठा बनाने के लिए सामग्री : पत्तागोभी स्टफ्ड परांठा इतना टेस्टी होता है कि इसे देखते ही मुं​ह में पानी आ जाता है। आम परांठे की तरह ही आटा गूंथने के बाद इसमें पत्तागोभी स्टफिंग भरी जाती है। तैयार की गई फीलिंग में स्वादानुसार मसाले मिलाएं जाते है और परांठे भरके उसे सेंका जाता है।

पत्तागोभी स्टफ्ड परांठे को कैसे सर्व करें : इस परांठे को आप नाश्ते, लंच या डिनर में कभी भी बनाकर खा सकते है। दही या आचार के साथ आप इस परांठे का मजा ले सकते हैं।

  • कुल समय 40 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • मीडियम

पत्तागोभी स्टफ्ड परांठा की सामग्री

  • आटा गूंथने के लिएः
  • 1 कप आटा
  • 1 टी स्पून तेल
  • पानी
  • स्वादानुसार नमक
  • स्टफिंग तैयार करने के लिएः
  • 1 कप पत्तागोभी, बारीक कटा हुआ
  • 1/2 कप प्याज़ः आधा कप (बारीक कटा हुआ), बारीक कटा हुआ
  • 2 छोटा आलू, उबला हुआ
  • 2 टेबल स्पून हरा धनिया, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1/2 टी स्पून अजवायन
  • 1/2 टी स्पून गरम मसाला पाउडर
  • 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडरः आधा छोटा चम्मच
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 टी स्पून जीरा
  • 1/2 टी स्पून हींग
  • 2 टेबल स्पून तेल

पत्तागोभी स्टफ्ड परांठा बनाने की वि​धि

HideShow Media

आटा गूंथने के लिएः

1.
आटा, नमक, तेल, अजवायन और पानी को एक साथ मिलाकर आटा गूंथ लें। स्टफिंग तैयार करने तक इसे साइड रख दें।

स्टफिंग तैयार करने के लिएः

1.
एक पैन में दो बड़े चम्मच तेल गर्म करें। उसमें जीरा और हींग का तड़का लगाएं। इसके बाद इसमें कटी हुई पत्तागोभी, प्याज़ और मैश किए आलू डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
2.
फिर नमक, मसाले और हरा धनिया मिलाएं।
3.
पैन को न ढकते हुए सब्जियों का पानी सूखने दें।
4.
जब सब्जियां हल्की पक जाएं, तो पैन को आंच से उतार लें। मिक्सचर को ठंडा होने दें।

परांठा बनाने के लिएः

1.
गूंथे हुए आटे की छोटी-छोटी लोई बना लें।
2.
इसे हल्का बेलकर एक बड़ा चम्मच बीच में तैयार की स्टफिंग रखें। चारों तरफ से इसे बंद कर लें। हल्का सूखा आटा लगाकर दोबारा बेलें।
3.
ध्यान रहे, इसमें अंदर मौजूद स्टफिंग साइड से बाहर न निकल पाए। अगर स्टफिंग बाहर निकलती है, तो आप चारों ओर से बंद करते समय हल्का पानी लगा सकते हैं। इससे परांठे में मौजूद स्टफिंग बाहर नहीं आएगी।
4.
तवा गर्म कर लें। तवे पर एक से दो बूंद तेल की लगाएं। बेला हुआ परांठा डालें। घी या तेल लगाकर सेक लें।
5.
जब परांठा दोनों तरफ से सुनहरे रंग का हो जाए, तो दही और आचार के साथ गर्मा-गर्म परोसें।

रेसिपी नोट

पत्तागोभी स्टफ्ड परांठा की तरह ही आप गोभी का परांठा भी बना सकते हैं।

Advertisement
Language
Dark / Light mode