कैरीबीन पैशन रेसिपी (Carribean Passion Recipe)
जानिए कैसे बनाएं कैरीबीन पैशन
Advertisement
रम और अनन्नास के मिश्रण से बनने वाली यह ड्रिंक आपकी सुस्ती को पल में दूर कर देगी।
- कुल समय 20 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
- आसान
कैरीबीन पैशन की सामग्री
- 30 ml (मिली.) लेमन रम
- 10 ml (मिली.) कोकोनट रम
- 15 ml (मिली.) पैशन फ्रूट रम
- थोड़ी-सी बेसिल पत्ती
- 60 ml (मिली.) अनन्नास जूस
- 2 नींबू के टुकड़े
कैरीबीन पैशन बनाने की विधि
1.
मार्टिनी ग्लास को बर्फ से भरकर अलग रख दें।
2.
बेसिल की पत्तियों को अच्छे से कूट के डाल लें।
3.
इसमें अनन्नास का जूस और नींबू के टुकड़े डालें और तीनों तरह की रम मिलाकर अच्छे से हिलाएं।
4.
ग्लास में से बर्फ निकालने के बाद यह मिश्रण ग्लास में डाल लें और सर्व करें।