जिमलेट रेसिपी: ठंडी जिमलेट कॉकटेल जिन शराब और नींबू से बनती है। एक घूंट में भी आपको ताजगी का अहसास होगा, तो इन गर्मियों एक बार यह जरूर ट्राई करें। इसे बनाना काफी आसान है, आप इसे सिर्फ 15 मिनट में बना सकते हैं।
जिमलेट की सामग्री
50 ml (मिली.) जिन
25 ml (मिली.) रसायनिक चूना
1 नींबू के टुकड़े
जिमलेट बनाने की विधि
1.शेकर में जिन, रसायनिक चूना और बर्फ डालकर अच्छे से चलाएं।
2.इसके बाद इसमें नींबू का रस डालकर चलाएं।
3.सर्व करने से पहले नींबू के टुकड़े से सजाएं।
Key Ingredients: जिन, रसायनिक चूना, नींबू के टुकड़े