Story ProgressBack to home

काले अंगूर की ड्रेसिंग के साथ गाज़र का सलाद रेसिपी (Carrot salad with black grape dressing Recipe)

काले अंगूर की ड्रेसिंग के साथ गाज़र का सलाद
जानिए कैसे बनाएं काले अंगूर की ड्रेसिंग के साथ गाज़र का सलाद

काले अंगूर की ड्रेसिंग के साथ गाज़र का सलाद रेसिपी: ऐसे सलाद क्यों खरीदने जो प्रिज़रवेटिव से भरे होते हैं। प्रेह नारंग ने जल्दी बनने वाला गाज़र का सलाद बनाया है जिसमें उन्होंने किशमिश, बादाम औक काले अंगूर से ड्रेसिंग की। खाने में यह सैलेड काफी हेल्दी है और आप इसे सिर्फ 25 मिनट में बना सकते हैं।

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

काले अंगूर की ड्रेसिंग के साथ गाज़र का सलाद की सामग्री

  • सलाद के लिएः
  • 4 गाज़र, बारीक कटा हुआ
  • आधा कप (छिले और कटे) बादाम
  • आधा कप (पानी या ऑरेंज जूस में भिगी हुई) किशमिश
  • 1 कप स्प्रिंग अनियन , बारीक कटा हुआ
  • फ्रेंच ड्रेसिंग के लिएः
  • 1/4 कप जैतून का तेल
  • 1/2 कप सिरका
  • ¼ कप चाश्नी
  • स्वादानुसार नमक और काली मिर्च
  • 1 टी स्पून सरसों पाउडर
  • 1 टेबल स्पून लहसुन , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 4 टेबल स्पून प्याज़ , टुकड़ों में कटा हुआ
  • काले अंगूर की ड्रेसिंग के लिएः
  • 1 कप केला अंगूर
  • 2 टेबल स्पून लहसुन , टुकड़ों में कटा हुआ
  • 2 टेबल स्पून प्याज़
  • 2 टेबल स्पून लाल वाइन सिरका
  • 4 टेबल स्पून जैतून का तेल
  • एक चुटकी नमक और काली मिर्च
  • 2 टेबल स्पून शहद
  • 2-3 हरी मिर्च

काले अंगूर की ड्रेसिंग के साथ गाज़र का सलाद बनाने की वि​धि

HideShow Media

सलाद के लिएः

1.
एक बाउल में सभी सामग्री को मिला लें और अलग रख लें।

फ्रेंच ड्रेसिंग के लिएः

1.
जैतून के तेल को छोड़कर सभी सामग्री को आपस में मिला लें और पीस लें।
2.
पीस ने के दौरान धीरे-धीरे जैतून का तेल के साथ मिक्स करें। अब इस ड्रेसिंग को गाज़र सलाद के साथ मिला दें।

काले अंगूर की ड्रेसिंग के लिएः

1.
ब्लेंडर में सभी सामग्री को डाल लें और स्मूथ होने तक पीसें। मसाला चेक कर लें।
2.
सलाद के ऊपर यह ड्रेसिंग लगाएं और कमरे के तापमान पर सर्व करें।
Advertisement
Language
Dark / Light mode