चना मसाला रेसिपी: यह एक बेहतरीन मसाला है जिसे आप छोले बनाते वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आपको बाहर से मसाला खरीदकर लाने की जरूरत नहीं है। अब बस, मिनटों में आप ताजा मसाला तैयार कर सकते हैं।
चना मसाला की सामग्री
1/3 कप आमचूर पाउडर
1/4 कप पाउडर अनारदाना
1 कप गरम मसाला
3/4 कप धनिया पाउडर
2 टेबल स्पून पाउडर लाल मिर्च
1/2 कप पाउडर सौंठ
1 3/4 कप नमक
चना मसाला बनाने की विधि
1.सारे मसालों को एक साथ अच्छे से मिला लें।
2.अब इस मसाले को एयरटाइट जार में स्टोर करके रखें।
Key Ingredients: आमचूर पाउडर, पाउडर अनारदाना, गरम मसाला, धनिया पाउडर, पाउडर लाल मिर्च, पाउडर सौंठ, नमक