चीज एंड एवोकाडो परांठा रेसिपी: यह काफी अलग तरह का परांठा है जिसे एवोकाडो और मॉजरेला चीज की फीलिंग के साथ बनाया जाता है। इसी चीजी परांठे को बनाना काफी आसान है।
चीज एंड एवोकाडो परांठा की सामग्री
2 कप गेंहू का आटा
1 टेबल स्पून कसूरी मेथी
1 कप पानी
1 टी स्पून जैतून का तेल
1 एवोकाडो
200 ग्राम मॉजरेला चीज
1 टेबल स्पून पिज्जा सिजनिंग
1 टेबल स्पून घी
नमक
चीज एंड एवोकाडो परांठा बनाने की विधि
1.आटे में कसूरी मेथी, पानी, नमक, जैतून का तेल डालकर आटा गूंथ ले।
2.छोटी बॉल्स बना लें।
3.इसके अंदर एवोकाडो, मॉजरेला चीज, पिज्जा सिजनिंग और नमक की फीलिंग भरें।
4.परांठे को बेल और घी लगाकर इसे सेक लें।
Key Ingredients: गेंहू का आटा, कसूरी मेथी, पानी, जैतून का तेल, एवोकाडो, मॉजरेला चीज, पिज्जा सिजनिंग, घी , नमक