चिली गार्लिक पराठा रेसिपी (Chilli Garlic Paratha Recipe)
कैसे बनाएं चिली गार्लिक पराठा
Advertisement
चिली गार्लिक पराठा रेसिपी : गेहूं के आटे के घोल को मक्खन, चिली फ्लेक्स और लहसुन के मिश्रण के साथ मिलाएं. इस स्वादिष्ट पराठे को आप ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर में भी बना सकते हैं. मक्खन के साथ गर्मागर्म परोसने पर इसका स्वाद बहुत ही अच्छा हो जाता है.
- कुल समय 20 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
चिली गार्लिक पराठा की सामग्री
- 1/2 कप आटा
- 1 टेबल स्पून मक्खन
- 1 टी स्पून कद्दूकस किया हुआ लहसुन
- स्वादानुसार नमक
- 1 टी स्पून चिली फ्लेक्स
- हरा धनिया (सजाने के लिए
- 1 कप पानी
- 1/2 टी स्पून हरी मिर्च
चिली गार्लिक पराठा बनाने की विधि
1.
फ्लेक्स, कटी हुई हरी मिर्च और हरा धनिया डालें. अच्छी तरह मिलाएं. ;मक्खन टेम्परेचर पर होना चाहिए.
2.
अब एक अलग बाउल में आटा और नमक डालें. बैचों में पानी डालें और अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करें.
3.
इस घोल में मक्खन का मिश्रण डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
4.
एक नॉन.स्टिक तवा गरम करें. इस पर घोल डालें और समान रूप से फैलाकर पराठे का आकार दें. इसे दोनों तरफ से समान रूप से पकने दें.
5.
चिली गार्लिक पराठा तैयार है!