चाइनीज सैलेड रेसिपी (Chinese Salad Recipe)
जानिए कैसे बनाएं चाइनीज सैलेड
Advertisement
चाइनीज सैलेड रेसिपी: जेली फिश, टोफू, अनानास, शलजम, मसाला और ड्रेसिंग को मिक्स करके इस सैलेड को तैयार किया जाता है. इसे बनाना काफी आसान है.
- कुल समय 20 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए15
- आसान
चाइनीज सैलेड की सामग्री
- 1/2 टेबल स्पून मिर्च का पेस्ट
- 1/2 टेबल स्पून श्रीम्प पेस्ट
- 1/2 कप भुना हुआ मूंगफली पाउडर
- 1/2 टेबल स्पून इमली का पानी
- 2 टी स्पून अदरक का फूल, टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/2 नींबू
- नींबू का छिलका
- 1/4 कप अनानास , टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/4 कप खीरा , टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/4 कप शलजम , टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/4 कप कच्चे आम, टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/4 कप बीन्स स्प्राउट्स
- 1/4 कप पकी हुई जेली फिश
- 1/4 कप टोफू
- 1/4 कप गेहूं का आटा, तला हुआ
- 2 लेट्यूस
- पासर्ले
चाइनीज सैलेड बनाने की विधि
1.
सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें.
2.
सलाद पत्ते पर डालें.
3.
पासर्ल से सजाएं.
4.
भुनी हुई मूंगफली के साथ परोसें.