चॉकलेट हेजलनट मिल्कशेक रेसिपी (Chocolate hazelnut milkshake Recipe)

जानिए कैसे बनाएं चॉकलेट हेजलनट मिल्कशेक
Advertisement

चॉकलेट हेजलनट मिल्कशेक / मिल्कशेक रेसिपी: गर्मियों अक्सर मिल्कशेक पीना सबको पसंद होता है। रेस्ट्रोरेंट में कई तरह के मिल्कशेक का मजा आप सभी ने लिया होगा। लेकिन अगर वैसा ही स्वाद अगर आपको घर पर ही मिले तो क्या बात है। घर पर बनाएं क्रीमी चॉकलेट शेक जिसका स्वाद सभी को भाएगा।

चॉकलेट हेजलनट मिल्कशेक बनाने के लिए सामग्री: इस मिल्कशेक को आप मात्र 15 मिनट में बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए कोको पाउडर, हेजलनट पेस्ट, क्रीम और दूध की जरूरत होती है। इसे आप बच्चों की बर्थडे पार्टी के लिए भी तैयार कर सकते हैं जोकि बच्चों के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज होगा।

  • कुल समय 23 मिनट
  • तैयारी का समय 08 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

चॉकलेट हेजलनट मिल्कशेक की सामग्री

  • 1 कप कोको पाउडर
  • 2 टी स्पून हेजलनट पेस्ट
  • 1 कप क्रीम
  • 1 कप दूध
  • (गार्निशिंग के लिए) चॉकलेट
  • बादाम

चॉकलेट हेजलनट मिल्कशेक बनाने की वि​धि

1.
सबसे पहले 1 जार में कोको पाउडर, हेजलनट पेस्ट, क्रीम और दूध को अच्छी तरह ब्लैंड कर लें।
2.
इसके बाद इसमें थोड़ा बर्फ डालें।
3.
गार्निशिंग के लिए ऊपर से थोड़े चॉक्लेट पीस या बादाम का इस्तेमाल कर सर्व करें।

रेसिपी नोट

अगर आप चाहे तो इसमें वनीला आइक्रीम भी डाल सकते हैं।

Similar Recipes
Language