चॉकलेट मग केक रेसिपी :अगर अचानक कभी आपका चॉकलेट केक खाने का मन करें तो आप इस झटपट तैयार होने वाले चॉकलेट मग केक को बनाकर कभी भी खा सकते हैं। इस चॉकलेट मग केक को आप माइक्रोवेव में सिर्फ 5 मिनट के अंदर तैयार कर सकते हैं। इस केक को बनाना बेहद ही आसान है।
चॉकलेट मग केक की सामग्री
1 अंडा
3 टेबल स्पून तेल
3 टेबल स्पून दूध
4 टेबल स्पून मैदा
4.5 टेबल स्पून चीनी
1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर
1.5 टेबल स्पून कोको पाउडर
एक चुटकी नमक
कुछ बूंदें वनिला एसेंस
चॉकलेट मग केक बनाने की विधि
1.माइक्रोवेव में ओवरफ्लो से बचने के लिए एक बड़े मग का इस्तेमाल करें और मग में अंडा तोड़े।
2.इसमें तेल और अंडा डालकर कर अच्छे से फेंटे और स्मूद बैटर तैयार कर लें।
3.अब इसमें सभी सामग्री जैसे मैदा, पीसी हुई चीनी, बेकिंग पाउडर, कोको पाउडर, नमक और कुछ बूंद वनिला एसेंस की डालकर कांटे की मदद से अच्छी तरह मिक्स कर लें।
4.अब अपने मग को माइक्रोवेव के बीच में रखें और 2-3 मिनट के लिए पकाएं।
5.माइक्रोवेव में पकाने का तरीका अलग होता है।
6.आपका चॉकलेट मग केक 10 मिनट के अंदर तैयार हो जाएगा। इसे थोड़ी देर ठंडा होने दें और फिर सर्व करें।