Story ProgressBack to home
कॉर्न और अनार चाट रेसिपी (Corn and pomegranate chaat Recipe)
- NDTV Food

जानिए कैसे बनाएं कॉर्न और अनार चाट
कॉर्न और अनार चाट रेसिपी: अब तक आपने सिर्फ पापड़ी चाट, दही भल्ला चाट या समोसा चाट का मजा ही लिया होगा। लेकिन अगर आप हेल्दी खाने के शौकीन है तो कॉर्न और अनार चाट की यह बेहतरीन रेसिपी देख सकते हैं। कॉर्न, अनार, संतरा, शिमला मिर्च, इमली, राई और पुदीने के टेस्ट को मिलाकर तैयार की गई हेल्दी चाट आप सभी को पसंद आएगी।
- कुल समय 25 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 20 मिनट
- कितने लोगों के लिए5
- आसान

कॉर्न और अनार चाट की सामग्री
- 1/2 कप (उबले हुए) कॉर्न
- 1/2 संतरा
- 1/2 अनार
- एक चुटकी लाल मिर्च पाउडर
- एक बंच पुदीना , टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/2 शिमला मिर्च , टुकड़ों में कटा हुआ
- 3 टेबल स्पून इमली का गूदा
- स्वादानुसार नमक
- 3 टी स्पून इंडियन मस्टर्ड सॉस
- 1 टी स्पून चाट मसाला
- 1 कप बूंदी
- एक छोटा बंच हरा धनिया, टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/2 टी स्पून जीरा पाउडर
- 1/2 नींबू का रस
कॉर्न और अनार चाट बनाने की विधि
HideShow Media1.
एक कटोरे में उबले हुए कॉर्न, संतरा, अनार, कटा हुआ पुदीना और कटी हुई शिमला मिर्च डालें। अच्छी तरह मिला लें।
2.
फिर इसमें इमली का गूदा, नमक, मस्टर्ड सॉस, चाट मसाला, बूंदी, हरा धनिया, जीरा, मिर्च पाउडर और नींबू का रस डालें।
3.
इन्हें अच्छी तरह मिक्स कर लें। सर्व करें।