Story ProgressBack to home

कुकुंबर सैलेड आॅन हिमालयन सॉल्ट ब्लॉक रेसिपी (Cucumber salad on himalayan salt block Recipe)

कुकुंबर सैलेड आॅन हिमालयन सॉल्ट ब्लॉक

नॉर्मल सैलेड को हिमालयन सॉल्ट ब्लॉक का फ्लेवर दें और फिर सैलेड का स्वाद देखें।

  • कुल समय 15 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

कुकुंबर सैलेड आॅन हिमालयन सॉल्ट ब्लॉक की सामग्री

  • 1 खीरा
  • 1/2 कप गाढ़ी ग्रीक योगर्ट
  • 1 टी स्पून जीरा पाउडर
  • 1/4 कप दिल लीवज़, टुकड़ों में कटा हुआ
  • लाल प्याज़, बारीक कटा हुआ
  • 1 अनार

कुकुंबर सैलेड आॅन हिमालयन सॉल्ट ब्लॉक बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
एक बाउल में दही में जीरा पाउडर और दिल लीवज़ डालकर फेंट लें। खीरे को बारीक काट लें।
2.
खीरे के टुकड़ों को कोल्ड सॉल्ट ब्लॉक पर रखें ताकि उसका फ्लेवर उसमें पूरी तरह आ जाए। इसे कुछ देर के ऐसे ही रखें, यह खीरे की मोटाई पर भी निर्भर करता है।
3.
जब खीरे में पूरी तरह फ्लेवर आ जाए मो इसे सैलेड बाउल में डालें, इसी के साथ लाल प्याज़ डालकर इसे टॉस करें। इसमें योगर्ट सॉस डालें और हल्का मिक्स करें।
4.
अनार के दानें डालें और ठंडा करके सर्व करें।
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode