एगलेस मेयोनीज रेसिपी (Eggless mayonnaise Recipe)
जानिए कैसे बनाएं एगलेस मेयोनीज
Advertisement
एगलेस मेयोनीज रेसिपी : पिछले कुछ सालों में मेयोनीज ने हमारी रसोई में एक मजबूत जगह बनाई है। इसका इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है। पोटैटो बाइट्स, मोमोज, रोल्स और कबाब मेयो या मेयोनीज को किसी भी चीज के साथ सर्व किया जा सकता है। यहां हम आपको क्लासिक मेयो डिप की रेसिपी बताने जा रहे है जिसे आप आसानी से घर पर 15 से 20 मिनट में तैयार कर सकते हैं। इसे मेयोनीज को आप अपनी पसंद के किसी भी स्नैक के साथ खा सकते हैं।
एगलेस मेयानीज बनाने के लिए सामग्री: यह पूरी तरह एगलेस है रेसिपी है इसे मेयोनीज को दूध, तेल और सिरके के साथ नमक, कालीमिर्च और सरसों का पाउडर डालकर तैयार की जाती है।
- कुल समय 20 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- आसान
एगलेस मेयोनीज की सामग्री
- 2 टेबल स्पून आटा
- 1 टेबल स्पून तेल
- 1 कप दूध
- 3 टेबल स्पून सिरका
- 1 टी स्पून चीनी
- 1 टी स्पून नमक
- 1/4 टी स्पून कालीमिर्च पाउडर
- 1/2 टी स्पून सरसों पाउडर
एगलेस मेयोनीज बनाने की विधि
1.
आटे, फैट और दूध से वाइट दूध से वाइट सॉस तैयार करें।
2.
जब यह ठंडा हो जाएं तो इसमें बाकी बची हुई सामग्री को डाले और अच्छे से मिलाएं।
3.
इसे ठंडा करें और आपकी मेयोनीज तैयार है।
4.
आप इसे 5-6 दिनों के लिए एयरटाइट जार में डालकर फ्रिज में रख सकते हैं।