जिंजर हनी कैंडी रेसिपी (Ginger honey candy Recipe)

कैसे बनाएं जिंजर हनी कैंडी
Advertisement

जिंजर हनी कैंडी रेसिपी: सर्दी के मौसम में होने वाली खांसी जुकाम के लिए अदरक और शहद से बनने वाली कैंडी बहुत ही बढ़िया है और यह बनाने में भी काफी आसान है.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • आसान

जिंजर हनी कैंडी की सामग्री

  • 1/2 कप चीनी
  • 1/2 कप पानी
  • 2 टेबल स्पून अदरक पेस्ट
  • 2 टेबल स्पून शहद
  • 1/2 टी स्पून दालचीनी पाउडर

जिंजर हनी कैंडी बनाने की वि​धि

1.
आपको एक पैन में चीनी, पानी, अदरक का पेस्ट, दालचीनी पाउडर और शहद डालें.
2.
इस मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकाएं.
3.
जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो आंच बंद कर दें.
4.
एक प्लेट में बटर पेपर लगाएं और उस पर चम्मच की मदद से ड्रॉप्स डालें और इन्हें सेट होने दें.
5.
पेपर से हटाकर आप एक कंटेनर में स्टोर करके इनका सेवन करें.
Similar Recipes
Language