अदरक-लीची नींबू पानी रेसिपी:गर्मी के मौसम में अक्सर कुछ ठंडा और हेल्दी पीने का मन करता है। अदरक, नींबू और लीची से आप घर पर बेस्ट समर ड्रिंक बना सकते है। इसे बनाना बहुत ही आसान है और आप इसे घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं।
अदरक-लीची नींबू पानी की सामग्री
(कुटा हुआ) 1/2 कप अदरक
1/2 कप नींबू का रस
बर्फ
एक ग्लास लीची जूस
1 कप अंगूर
मिंट की पत्तियां
एक चुटकी नमक
1/2 कप तुलसी
अदरक-लीची नींबू पानी बनाने की विधि
1.एक जार में नींबू का रस, लीची का जूस और कुटा हुआ अदरक मिक्स करें।
2.इसके बाद इसमें बर्फ और नमक मिलाकर अच्छे से ब्लैंड कर लें।
3.फिर इसमें तुलसी और अंगूर मिलाएं।
4.आखिर में मिंट की पत्ती का इस्तेमाल कर सर्व करें।
Key Ingredients: अदरक , नींबू का रस , बर्फ, लीची जूस , अंगूर , मिंट की पत्तियां, नमक, तुलसी