ग्रीन एप्पल सैलेड रेसिपी (Green apple salad Recipe)

जानिए कैसे बनाएं ग्रीन एप्पल सैलेड
Advertisement

ग्रीन एप्पल सैलेड रेसिपी: ग्रीन एप्पल सैलेड थाई सैलेड है, जो पूरी तरह से हेल्दी सामग्री से तैयार किया गया है। इसे ब्रंच या डिनर पार्टी के लिए भी बना सकते हैं। इसे बनाना भी काफी आसान है। इस सैलेड को बनाने में मात्र 15 मिनट का समय ही लगेगा।

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

ग्रीन एप्पल सैलेड की सामग्री

  • 1 हरा सेब
  • दो-तीन (बीच से आधे में कटे हुए) ऑलिव
  • थोड़ी-सी हरी प्याज़
  • थोड़ा-सा हरा धनिया
  • 2 टी स्पून जैतून का तेल
  • शहद
  • स्वादानुसार नमक और काली मिर्च

ग्रीन एप्पल सैलेड बनाने की वि​धि

1.
हरे सेब को पतले-लंबे पीस में काट लें। एक कटोरी में डालें।
2.
फिर इसमें ऑलिव, हरी प्याज़ और धनिया मिक्स करें। ऊपर से नमक और काली मिर्च छिड़कें।
3.
फिर जैतून का तेल और थोड़ा शहद डालें।
4.
अच्छी तरह मिक्स करके हरी प्याज़ से गार्निश कर सर्व करें।
Similar Recipes
Language