ग्रिल्ड वेज पेस्तो सैंडविच रेसिपी (Grilled veg pesto sandwich Recipe)
- Head Chef, BKC DIVE Munavar Taher Peerzade - BKC DIVE
- Recipe in English
- Review
ग्रिल्ड वेज पेस्तो सैंडविच रेसिपी : यह झटपट तैयार होने वाली सैंडविच है। ग्रिल्ड वेज पेस्तो सैंडविच को आप बिना किसी परेशानी के घर पर बना सकते हैं। यह बहुत ही हेल्दी और फीलिंग सैंडविच है जिसे खाने के बाद आपको काफी देर तक भूख का एहसास नहीं होगा। इस सैंडविच को आप बड़ों से लेकर बच्चों तक ब्रेकफास्ट या फिर ईविंग स्नैक के तौर पर सर्व कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसे आप बच्चों के टिफिन में भी पैक कर सकते हैं।
ग्रिल्ड वेज पेस्तो सैंडविच बनाने के लिए सामग्री : इस सैंडविच में हेल्दी सामग्री का ही इस्तेमाल किया गया है, हर सामग्री का अपना ही फायदा है। तुलसी एक हर्बल मेडिसिन के तौर पर काम करती है यह शरीर में तनाव के हानिकारक प्रभाव को कम करने का काम करती है। इसके अलावा जुखिनी में आयरन होता है। वहीं लहसुन याददाश्त को बढ़ाने में मदद करता है। सब्जियों का सेवन करने से आप दिनभर तरोताजा और हाइड्रेटेड महसूस करते हैं।
- कुल समय 30 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 20 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
ग्रिल्ड वेज पेस्तो सैंडविच की सामग्री
- 1/2 कप पीली शिमला मिर्च
- 1/2 कप हरी शिमला मिर्च
- 1/2 कप लाल शिमला मिर्च
- 1/2 कप हरी जुखनी
- 1/2 कप लाल जुखनी
- 1 कप टमाटर
- 2 टेबल स्पून पेस्तो सॉस
- 1/2 कप चीज़
- वाइट सॉस
- स्वादानुसार नमक
- 2 टी स्पून लहसुन
- 1 कप प्याज
- 2 टी स्पून सेलेरी
- 2 टेबल स्पून तेल
- 2 ब्रेड
- 1 टेबल स्पून मक्खन
- 1 टेबल स्पून मेयोनीज़
- पेस्तो सॉस बनाने के लिए:
- 2 टेबल स्पून तुलसी के पत्ते
- 2 टेबल स्पून काजू
- 2 टेबल स्पून लहसुन
- 2 टेबल स्पून पार्मेजन चीज
- नमक और तेल जरूरत के मुताबिक