गुलाब लस्सी रेसिपी (Gulab Lassi Recipe)

कैसे बनाएं गुलाब लस्सी
Advertisement

गुलाब लस्सी रेसिपी: गुलाब जल और ताज़ी गुलाब की पंखुड़ियों से बनी स्वादिष्ट लस्सी पीने में बेहद ही स्वाद लगती है.

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

गुलाब लस्सी की सामग्री

  • 300 gms सादा दही
  • 50 ग्राम चीनी
  • 100 ml (मिली.) पानी
  • 1 गुलाब जल
  • 10-15 गुलाब की पंखुड़ियां

गुलाब लस्सी बनाने की वि​धि

1.
एक बड़े बाउल में सादा दही डालें. फिर इसे व्हिस्क या हैण्ड ब्लेन्डर का इस्तेमाल कर अच्छी तरह से स्मूद होने तक मिला लें.
2.
चीनी डालें और तब तक मिलाएं जब तक चीनी दही के साथ अच्छी तरह मिल न जाए. अब लस्सी को थोड़ा पतला करने के लिए पानी मिला दें.
3.
गुलाब जल और कुछ गुलाब की पंखुड़ियां डालें. इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. गुलाब की पंखुडि़यों या अपनी पसंद की किसी भी चीज से सजाकर ठंडा.ठंडा सर्व करें.
Similar Recipes
Language