Advertisement
Story ProgressBack to home

होली स्पेशल आइस टी ठंडाई रेसिपी (Holi special ice tea thandai Recipe)

होली स्पेशल आइस टी ठंडाई
जानिए कैसे बनाएं होली स्पेशल आइस टी ठंडाई

होली स्पेशल आइस टी ठंडाई रेसिपी : होली के मौके पर आपने ठंडाई तो जरूर बनाई होगी लेकिन आज हम आपको होली स्पेशल आइस टी ठंडाई की रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह एक बहुत ही हेल्दी और रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जिसे इस बार होली पर बना सकते हैं। होली पार्टी में आप इसे पसंदीदा स्नैक के साथ सर्व कर सकते हैं।

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

होली स्पेशल आइस टी ठंडाई की सामग्री

  • 7 (पीसी हुई) काली मिर्च
  • 1 असम टी बैग
  • 1/4 कप (दरदरे पीसे हुए) बादाम
  • 2 टी स्पून खसखस
  • 1 छोटा चम्मच (दरदरी पीसी हुई) सौंफ
  • 1/2 टी स्पून इलाइची पाउडर
  • पाउडर चीनी
  • केसर

होली स्पेशल आइस टी ठंडाई बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
एक बोतल में गर्म पानी लें और असम टी बैग पानी में डालें।
2.
इसमें ¼ कप बादाम, खसखस, सौंफ और इलाइची डालें।
3.
इसके बाद काली मिर्च और पीसी हुई चीनी स्वादानुसार डालें।
4.
फ्रीज में ठंडा होने के लिए रख दें। इसमें ढेर सारी बर्फ डालें और छान लें।
5.
थोड़ा केसर डालकर सर्व करें।
Advertisement
Language
Dark / Light mode