हनी लेमन जिंजर टी रेसिपी : अगर आप भी उन लोगों में से जिन्हे रोज सुबह उठ चाय पीने की आदत है और आप रोज साधारण सी चाय पी के बोर हो गए हैं, तो आप हनी-लेमन-जिंजर टी ट्राई कर सकते हैं। चाय की मिट्ठी चुस्की को आप हनी-लेमन-जिंजर टी के साथ एक नया फ्लेवर दे सकते हैं। हनी लेमन जिंजर टी को आप मात्र 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं।
हनी लेमन जिंजर टी बनाने के लिए सामग्री : इसे बनाना बेहद ही आसान है। सबसे पहले पानी उबालें। अब जैसे ही पानी उबलना शुरू हो उसमें चाय की पत्ती, नींबू का रस और अदरक डाल लें। आप इसमें शहद भी डाल सकते हैं। इसे आप सुबह के अलावा शाम को भी पी सकते हैं।
Amazon Great Republic Day Sale: Get Whopping Deals On Pots, Pans And Other Kitchen Essentials