Story ProgressBack to home
हनी लेमन जिंजर टी रेसिपी (Honey Lemon Ginger Recipe)
- NDTV Food
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं हनी लेमन जिंजर टी
हनी लेमन जिंजर टी रेसिपी : अगर आप भी उन लोगों में से जिन्हे रोज सुबह उठ चाय पीने की आदत है और आप रोज साधारण सी चाय पी के बोर हो गए हैं, तो आप हनी-लेमन-जिंजर टी ट्राई कर सकते हैं। चाय की मिट्ठी चुस्की को आप हनी-लेमन-जिंजर टी के साथ एक नया फ्लेवर दे सकते हैं। हनी लेमन जिंजर टी को आप मात्र 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं।
हनी लेमन जिंजर टी बनाने के लिए सामग्री : इसे बनाना बेहद ही आसान है। सबसे पहले पानी उबालें। अब जैसे ही पानी उबलना शुरू हो उसमें चाय की पत्ती, नींबू का रस और अदरक डाल लें। आप इसमें शहद भी डाल सकते हैं। इसे आप सुबह के अलावा शाम को भी पी सकते हैं।
- कुल समय 12 मिनट
- तैयारी का समय 02 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए3
- आसान
हनी लेमन जिंजर टी की सामग्री
- 3 कप पानी
- एक छोटा चम्मच (बारीक कटा) अदरक
- एक छोटा चम्मच (हर एक कप के लिए) चाय की पत्ती
- 1 टी स्पून नींबू का रस
- 1 टी स्पून शहद
हनी लेमन जिंजर टी बनाने की विधि
HideShow Media1.
एक पैन में तीन कप पानी उबाल लें।
2.
उबाल आने से पहले उसमें अदरक डाल दें।
3.
अब जैसे ही पानी उबलना शुरू हो उसमें चाय की पत्ती, नींबू का रस और अदरक डाल लें।
4.
कप में छानकर चाय की चुस्की का मजा लें।