इंडियन समर (मैंगो कॉकटेल) रेसिपी (Indian summer mango cocktail Recipe)

जानिए कैसे बनाएं इंडियन समर (मैंगो कॉकटेल)
Advertisement

इंडियन समर (मैंगो कॉकटेल): मुंबई, ब्लू फ्रॉग में परोसी जाने वाली यह एक ऐसी कॉकटेल है, जिसे अब आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ वोडका, नींबू का रस, मिंट की पत्ती और आम के गूदे की जरूरत है। इस ड्रिंक को बनाना बेहद ही आसान है, इसे बनाने में 15 मिनट का ही समय लगेगा तो अगली बार पार्टी मेन्यू में इसे शामिल न करना भूलें।

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

इंडियन समर (मैंगो कॉकटेल) की सामग्री

  • 60 मि. ली. वोडका
  • 60 ग्राम फ्रेश मैंगो
  • छह-आठ मिंट की पत्ती
  • एक इंच बड़ी फली अदरक
  • 20 मि. ली. खट्टा-मीठा सिरप
  • 15 मि. ली. नींबू का रस
  • एक (गार्निशिंग के लिए) मिंट

इंडियन समर (मैंगो कॉकटेल) बनाने की वि​धि

1.
सबसे पहले वोडका, आम, मिंट की पत्ती, अदरक, नींबू का रस, खट्टा-मीठा सिरप और बर्फ को एक साथ पीस लें।
2.
अच्छी तरह पीस लेने के बाद इसे मार्गरीटा ग्लास में डालकर ऊपर से मिंट रखकर सर्व करें।
Similar Recipes
Language