Advertisement

कटहल बिरयानी रेसिपी (Kathal Biryani Recipe)

कैसे बनाएं कटहल बिरयानी
Advertisement

कटहल बिरयानी पकाने की विधि के बारे में : कभी सोचा है बिरयानी में सबसे स्वादिष्ट क्या होता है... खैर बिरयानी के चाहने वालों के लिए इसके अलग-अलग जवाब हो सकते हैं. लेकिन हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी बिरयानी रेसिपी के बारे में, जो आज से आपकी फेवरेट होने वाली है... नहीं मानते तो इसक एक बार ट्राई जरूर करके देखें. यहां है कटहल बिरयानी रेसिपी...

  • कुल समय1 घंटा 10 मिनट
  • तैयारी का समय 20 मिनट
  • पकने का समय 50 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • मीडियम

कटहल बिरयानी की सामग्री

  • 300 gms कटहल
  • 60 gms दही
  • 30 gms अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 200 gms बासमती चावल (4 मिनट के लिए उबलते पानी में पकाए हुए), soaked
  • 15 gms घर का बना गरम मसाला
  • नमक
  • 5 ग्राम लाल मिर्च पाउडर
  • 600 ml (मिली.) पानी
  • 30 ml (मिली.) घी
  • 10 ग्राम भूरा प्याज
  • एक चुटकी केसर
  • 10 gms धनिया पत्ती
  • 5 ग्राम पुदीना
  • आटा
  • घर के बने मसाले के लिए:
  • 5 ग्राम स्टार ऐनीज़
  • 5 ग्राम जावित्री
  • 5 ग्राम इलायची
  • 5 ग्राम हरी इलायची
  • 5 ग्राम जीरा
  • 5 ग्राम साबुत धनिया
  • 5 ग्राम लौंग
  • 5 ग्राम साबुत लाल मिर्च
  • 5 ग्राम दालचीनी

कटहल बिरयानी बनाने की वि​धि

1.
सबसे पहले एक कटोरे में कटहल डाल लें. इसके ऊपर अदरक-लहसुन का पेस्ट, नमक, लाल मिर्च पाउडर और दही डालकर मिक्स कर लें. इसे ढककर 3 घंटे के लिए रख दें.
2.
अब एक दूसरे बर्तन में घी लें. इसमें मैरिनेटिड कटहल को डालें. इसे हल्की आंच पर पकाना शुरू करें. पकाने के लिए आप हांडी, कुकर या कोई कड़ाही ले सकते हैं.
3.
हल्की आंच पर पकाते हुए गरम मसाला भी डालें.
4.
अब 200 ग्राम भीगे चावल डालें और 600 एमएल गरम पानी डालें.
5.
अब दम के लिए गुंधा हुआ आटा लेकर इसे सील कर दें. हल्की आंच पर 20 मिनट तक पकाएं.
6.
जब तक बिरयानी में दम लग रहा है आप रायता या चटनी तैयार कर लें. तैयार होने के बाद रायते के सर्व करें.
Similar Recipes
Language