केरल चिकन रोस्ट रेसिपी (Kerala-chicken-roast Recipe)
- Food Blogger Divya Burman
- Recipe in English
- Review
केरल चिकन रोस्ट रेसिपी/ चिकन रोस्ट रेसिपी : यह एक फ्राइड चिकन रेसिपी है जिसमें ढेर सारे फ्लेवर्स और मसालों का स्वाद आता है। केरल चिकन रोस्ट सेमी ड्राई डिश है जिसमें मैरीनेटेड चिकन को फ्राइड और स्पाइसी टैंगी मसाला पेस्ट में बनाया जाता है। केरल रोस्ट चिकन एक आॅथेटिंक साउथ इंडियन रेसिपी है जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है। इसके अलावा आप इसे अपने डिनर पार्टी के मेन्यू में भी शामिल कर सकते हैं।
केरल चिकन रोस्ट को बनाने के लिए सामग्री : चिकन के अलावा, लाल मिर्च, लहसुन, हल्दी, धनिया पाउडर, नींबू का रस और प्याज की जरूरत होती है।
केरल चिकन रोस्ट को कैसे सर्व करें: केरल रोस्ट चिकन को आखिरी में फ्राई की हुई प्याज़ डालकर अच्छी तरह मिलाई जाती है जिसके बाद इस सर्व करें। इस डिश का स्वाद फ्राइड प्याज और नींबू के रस पर निर्भर करता है तो उन्हें डालते वक्त उनकी मात्रा का ध्यान रखें।केरल चिकन रोस्ट की सामग्री
केरल चिकन रोस्ट बनाने की विधि
HideShow
Media
Nutritional Value
रेसिपी नोट