Advertisement
Story ProgressBack to home

केसर पिस्ता फिरनी रेसिपी (Kesar pista phirni Recipe)

केसर पिस्ता फिरनी
जानिए कैसे बनाएं केसर पिस्ता फिरनी

केसर फिरनी रेसिपी: कोई त्योहार या फिर खुशी का मौका हो तो केसर पिस्ता फिरनी बना सकते हैं। यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है। इसे बनाने मे ज्यादा मेहनत नहीं लगती। आप चाहे तो इसे बनाकर घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं। इसे ठंडा करके सर्व करें।

केसर फिरनी बनाने के लिए सामग्री: चावल, दूध, चीनी, इलाइची पाउडर और गुलाब जल डालकर आप एक स्वादिष्ट केसर फिरनी बना सकते हैं। आप चाहे तो इसे केसर के अलावा गुलाब की पंखुडियों से सजा कर सर्व कर सकते हैं।

  • कुल समय1 घंटा 10 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय1 घंटा
  • कितने लोगों के लिए4
  • मीडियम

केसर पिस्ता फिरनी की सामग्री

  • 1 1/4 कप दूध , full cream
  • चावल , soaked
  • 1 ग्राम केसर
  • 30 ग्राम पिस्ता
  • 1/2 कप चीनी
  • 1/2 टी स्पून इलाइची पाउडर
  • 1/2 टेबल स्पून गुलाब जल
  • गार्निशिंग के लिए:
  • 15 ग्राम पिस्ता
  • 1/2 ग्राम केसर
  • 2 टी स्पून गुलाब की पंखुडियां

केसर पिस्ता फिरनी बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
चावल लें उन्हें धोकर 1 ½ घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
2.
एक भारी तली के पैन में दूध उबाल लें और एक तरफ रख दें। चावलों का पापनी निकाल लें और हल्का दरदरा पीस लें।
3.
केसर डालकर साइड रख दें। पिस्ते को छीलकर काट लें।
4.
अब दूध में दरदरे पीस हुए चावल डालकर लगातार चलाते रहें ताकि उसमें गांठे न पड़े साथ तले में दूध न लगे।
5.
चीनी डालें और मिलाएं। इलाइची पाउडर और केसर डालकर मिक्स करें। गुलाब जल डालें। जब पूरा मिश्रण गाढ़ा होने लगे तो आंच बंद कर दें।
6.
इसे मिट्टी के बर्तन में डालकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। पिस्ते, केसर और सूखी गुलाब की पंखुडियों से गार्निश करें।
7.
सर्व करें।
Advertisement
Language
Dark / Light mode