नारियल की खीर रेसिपी (Coconut Kheer Recipe)
- Mohammad Naeem

नारियल खीर रेसिपी / नारियल की खीर: नारियल की खीर भारत में बहुत ही लोकप्रिय है। यह दिखने में पयसम जैसी लगती है जो ज्यादातर दक्षिण भारतीय घरों में बनाया जाता है। नारियल की खीर बनाने में काफी आसान है जिसे कुछ सामग्री के साथ घर पर बनाया जा सकता है। यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है इसें त्योहारों के अलावा घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं।
नारियल की खीर में इस्तेमाल होने वाली सामग्री: इस खीर को बनाने में नारियल के दूध और चावल का इस्तेमाल किया जाता है। गार्निशिंग के लिए भुने ड्राई फ्रूट्स और गुलाब की पत्ती डाली जाती हैं।
- कुल समय1 घंटा
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 50 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- मीडियम

नारियल की खीर की सामग्री
- 10 पीस गुलाब की पत्तियां
- 100 ग्राम चावल
- 3 टिन नारियल का दूध
- 1 टिन गाड़ा दूध
- 200 ग्राम खोए
- 1 टी स्पून हरा रंग
- 100 ग्राम पिस्ता
- 50 ग्राम अखरोट
- 3 केले
- 10 बूंद गुलाब जल
- 1 टी स्पून सौंफ पाउडर
- 1 किलोग्राम इलायची पाउडर
- 1 टी स्पून दालचीनी पाउडर
- 6 चांदी का वर्क
- 3 टी स्पून शहद
- 1/2 ग्राम नारियल की क्रीम
- 100 ग्राम कोपरा
नारियल की खीर बनाने की विधि
HideShow MediaKey Ingredients: गुलाब की पत्तियां, चावल, नारियल का दूध, गाड़ा दूध, खोए, हरा रंग, पिस्ता, अखरोट, केले, गुलाब जल, सौंफ पाउडर, इलायची पाउडर, दालचीनी पाउडर, चांदी का वर्क, शहद, नारियल की क्रीम, कोपरा
रेसिपी नोट
अन्य खीर रेसिपीज़ के लिए आप इस पर क्लिक करें।
नारियल एक ऐसी सामग्री है जिसका इस्तेमाल काफी चीजों में किया जाता है इसलिए आप चाहे तो नारियल से बनी हमारी अन्य रेसिपीज़ भी चेक कर सकते हैं।