Advertisement

लीची और डिल जूस रेसिपी (Lychee and dill juice Recipe)

जानिए कैसे बना लीची और डिल जूस
Advertisement

लीची और डिल जूस रेसिपी: लीची के इस्तेमाल से आप एक अच्छी गर्मियों के लिए ड्रिंक तैयार कर सकते हैं। अगर आप चाहें, तो इसमें नींबू और ताज़ा डिल भी डाल सकते हैं। इससे जूस में थोड़ा खट्टापन आएगा। इस बेहतरीन जूस को बनाना बेहद ही आसान है सिर्फ ​10 मिनट के अंदर इसे जूस को बनाकर आप इसका मजा लें।

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

लीची और डिल जूस की सामग्री

  • 250 ग्राम लीची
  • 1 नींबू
  • थोड़ा-सा डिल
  • 4-5 बर्फ

लीची और डिल जूस बनाने की वि​धि

1.
लीची को छीलकर उसमें से बीज निकाल लें। इन्हें ब्लेंडर में डालें।साथ ही इसमें बाकी की सामग्री डालें।
2.
कुछ सेकेंड के लिए इसे ब्लेंड करें। अब एक ग्लास में इसे छान लें। ऊपर से इसमें बर्फ और थोड़ा डिल गार्निश कर सर्व करें।
Similar Recipes
Language