Advertisement

मैंगो डायक्यूरी रेसिपी (Mango daiquiri Recipe)

जानिए कैसे बनाएं मैंगो डायक्यूरी
Advertisement

मैंगो डायक्यूरी रेसिपी: यह एक स्वीट और टैंगी बहुत ही स्वादिष्ट कॉकटेल रेसिपी है जिसे आप अगली पार्टी के मेन्यू में शामिल कर सकते हैं। मैंगो डायक्यूरी में नींबू और वाइट रम के साथ मैंगो प्लप का बहुत ही बढ़िया बैलेंस होता है।

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

मैंगो डायक्यूरी की सामग्री

  • 60 ml (मिली.) वाइट रम
  • 25 मैंगो प्लप
  • 10 नींबू का रस
  • 10 शुगर सिरप
  • शुगर रिम
  • मार्गरिटा गिलास

मैंगो डायक्यूरी बनाने की वि​धि

1.
मार्गरिटा गिलास लें और इसमें एक-एक करके सारी सामग्री डालें।
2.
सर्व करने से पहले गिलास में शुगर रिम लगाएं।

रेसिपी नोट

आप चाहे तो इसके अलावा अगली पार्टी में इन बेहतरीन रम ड्रिंक्स को भी ट्राई कर सकते हैं। 

Similar Recipes
Language