मावा गुजिया रेसिपी (Mawa gujiya Recipe)

जानिए कैसे बनाएं मावा गुजिया
Advertisement

उत्तर भारत में होली के अवसर पर गुजिया जरूर बनाई जाती है। राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में होली के मौके पर बड़े स्तर पर गुजिया बनाई जाती है। आप चाहे तो इन स्वादिष्ट गुजिया को आसानी से घर पर बना सकते हैं। साराभाई डॉट कॉम एक्सपर्ट्स द्वारा बनाई गई मावा गुजिया की रेसिपी बहुत ही आसान और इसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके घर पर टेस्टी मावा गुजिया बना सकते हैं।

  • कुल समय 45 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 35 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • मीडियम

मावा गुजिया की सामग्री

  • डो बनाने के लिए:
  • मैदा
  • 1 टेबल स्पून घी
  • पानी
  • फीलिंग बनाने के लिए:
  • 2/3 कप खोया
  • 3 टी स्पून घी
  • डीप फ्राई करने के लिए तेल
  • 1/2 कप सूखे अंजीर
  • 1/2 कप खजूर, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 10 काजू, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 10 बादाम, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 10 अखरोट, टुकड़ों में कटा हुआ

मावा गुजिया बनाने की वि​धि

1.
मैदे में घी और पानी डालकर थोड़ा सख्त आटा गूंथ लें। 15 मिनट के लिए सूती गीले कपड़े से आटे को ढककर रख दें।
2.
फीलिंग बनाने के लिए एक नॉनस्टिक पैन में खोया डालकर 3 मिनट के भूनें। फिर इसे ठंडा होने के लिए एक साइड रख दें।
3.
इसके बाद इसमें अंजीर, काजू, अखरोट, बादाम डालकर अच्छे से मिलाएं।
4.
मैदे की छोटी-छोटी लोईयां बनाकर पूरियों के आकार में बेल लें।
5.
इसके बीच में तैयार की हुई फीलिंग भरकर किनारों पर पानी लगाकर अच्छे से बंद कर दें और गुजिया की शेप दें।
6.
एक पैन में तेल गर्म करें और गुजिया को गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें।
7.
जब गुजिया पूरी तरह ठंडी हो जाए तो इसे आप एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख सकते हैं।

रेसिपी नोट

अन्य गुजिया रेसिपी के लिए इस पर क्लिक करें।

Similar Recipes
Language