मेथी छोले रेसिपी (Methi Chole Recipe)

कैसे बनाएं मेथी छोले
Advertisement

मेथी छोले रेसिपी: अगर आप छोले पसंद करने वाले व्यक्ति हैं, तो यह मेथी छोले एक बार जस्र आजमाएं! मेथी इस रेसिपी में एक स्वादिष्ट स्वाद जोड़ती है. भटूरे के साथ पेयर करने पर इसका स्वाद और भी बेहतरीन लगता है.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

मेथी छोले की सामग्री

  • 11/2 कप काबुली चना , 8 घंटे भिगोया हुआ
  • 2 कप मेथी , धोकर बारीक कटा हुआ
  • 1 टेबल स्पून घी
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 1 तेज पत्ता
  • 2 प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 6 लहसुन की कली, बारीक कटा हुआ
  • 1 इंच अदरक, बारीक कटा हुआ
  • 1 हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 टी स्पून जीरा पाउडर
  • 1/2 टी स्पून गरम मसाला पाउडर
  • 1 टी स्पून धनिया पाउडर
  • टमाटर , बारीक कटा हुआ

मेथी छोले बनाने की वि​धि

1.
भीगे हुए छोले को 7.8 सीटी के लिए प्रेशर कुक कर लें. उबले हुए छोले को निथार कर एक तरफ रख दें.
2.
कढ़ाई में घी गरम करें, जीर, तेज पत्ता, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और प्याज को भूनें. नमक, हल्दी पाउडर और टमाटर डालें. टमाटर के गलने तक पकाएं.
3.
अगले स्टेप में मेथी के पत्ते डालें. लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला पाउडर और धनिया पाउडर डालें.
4.
अंत में उबले हुए छोले डालें. इसे तब तक फ्राई करें जब तक कि सारे मसाले एक साथ न मिल जाए.
5.
मेथी छोले तैयार है!
Similar Recipes
Language