Advertisement

मशरूम कटलेट्स रेसिपी (Mushroom cutlets Recipe)

जानिए कैसे बनाएं मशरूम कटलेट्स
Advertisement

मशरूम कटलेट्स रेसिपी: यह एक बहुत ही बढ़िया कटलेट रेसिपी है, जिसमें मशरूम, आलू और मसाले से कटलेट्स तैयार किए जाते हैं. इसके बाद इन्हें अंडे में डिप करके ब्रेड क्रम्बस में लपेटकर डीप फ्राई किया जाता है. सर्दी और बरसात के मौसम के लिए बहुत ही बेहतरीन स्नैक्स रेसिपी है।

  • कुल समय 50 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 40 मिनट
  • कितने लोगों के लिए6
  • मीडियम

मशरूम कटलेट्स की सामग्री

  • 400 gms मशरूम ( पोंछकर साफ करके काट लें)
  • 1 कप प्याज, कटा हुआ
  • 2 टेबल स्पून तेल
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 2 टी स्पून अदरक, बारीक कटा हुआ
  • 1 कप आलू (उबालकर मैश किए हुए)
  • 2 टी स्पून धनिया पाउडर
  • 2 टी स्पून आमचूर
  • 1 1/2 टी स्पून नमक
  • 2 टी स्पून हरी मिर्च
  • 2 अंडे
  • 1/2 कप मैदा
  • (कटलेट्स की कोटिंग के लिए) ड्राई ब्रेड क्रम्बस
  • तेल

मशरूम कटलेट्स बनाने की वि​धि

1.
एक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करें, इसमें जीरा और अदरक डालें।
2.
इसे हल्का सा फ्राई करें और इसमें मशरूम डालें और इसे तेज आंच पर पकाएं ताकि इसका सारा मॉइश्चर सूख जाए।
3.
इसमें, धनिया, आमचूर, नमक और हरी मिर्च डालकर कुछ देर भूनें और आंच बंद कर दें।
4.
जब यह ठंडा हो जाएं तो इसमें आलू मिलाएं।
5.
इससे ओवल शेप के कटलेट्स तैयार कर लें।
6.
इन पर मैदा छिड़के, इसके बाद अंडे में डीप करें।
7.
अब इसे क्रम्बस में कोट करें।
8.
एक बार फिर से कटलेट्स को अंडे में डीप करें और फिर क्रम्बस लगाएं।
9.
कटलेट्स को डीप फ्राई करें और गोल्डन कलर आने पर बाहर निकालकर सर्व करें।
Similar Recipes
Language