ओट्स मसाला वड़ा रेसिपी (Oats Masala Vada Recipe)
जानिए कैसे बनाएं ओट्स मसाला वड़ा
Advertisement
ओट्स मसाला वड़ा रेसिपी: जैसा कि नाम से पता चलता है, यह वड़ा ओट्स और मसालों से बनाया जाता है जो स्वाद में जिंग देता है. इस रेसिपी की सबसे अच्छी बात यह है कि इन वड़ों को रात भर तैयार करने की जरूरत नहीं होती है. यह एक इंस्टेंट रेसिपी है.
- कुल समय 30 मिनट
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
ओट्स मसाला वड़ा की सामग्री
- 1 कप ओट्स
- 1/3 कप दही
- 1/2 कप चावल का आटा
- 1/2 टी स्पून नमक
- 1/2 टी स्पून काली मिर्च
- 1-2 हरी मिर्च
- 1 इंच अदरक
ओट्स मसाला वड़ा बनाने की विधि
1.
ओट्स लें और इसे पीसकर एक बाउल में डालें.
2.
इसमें चावल का आटा, अदरक, हरी मिर्च, नमक और काली मिर्च डालकर मिला लें.
3.
फिर इसमें दही मिलाकर आटा गूंथ लें. ध्यान रहे कि दही की बनावट ज्यादा हल्की न हो.
4.
आटा गूंथने के बाद उसके गोल गोल लोई बनाकर कुरकुरा और सुनहरा होने तक तल लें.