प्लांट बेस्ड कीमा टैको रेसिपी (Plant-Based Keema Tacos Recipe)
कैसे बनाएं प्लांट बेस्ड कीमा टैको
Advertisement
प्लांट बेस्ड कीमा टैको रेसिपी: मेयोनीज़, कीमा, वीगन चीज़ और सब्जियों से भरे टैको शेल्स को तब तक बेक किया जाता है जब तक कि चीज़ पिघलकर गोल्डन ब्राउन न हो जाए. इन कुरकुरे टैको को हरे धनिये से गार्निश करके अपनी अगली डिनर पार्टी में बनाएं.
- कुल समय 40 मिनट
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय 25 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- आसान
प्लांट बेस्ड कीमा टैको की सामग्री
- 1/2 कप टमाटर सॉस
- 12 काजू
- 2 टेबल स्पून तरबूज के बीज
- 1 टेबल स्पून इटैलियन मिक्स हर्ब्स
- 1 बाउल वीगन चीज़
- 15 टैको शेल
- 1 छोटी कटोरी मेयोनेज़
- सब्जियां (लाल गोभी, प्याज, स्वीट कॉर्न, हरा धनिया)
प्लांट बेस्ड कीमा टैको बनाने की विधि
1.
किट के पीछे दिए गए निर्देशों के अनुसार कीमा तैयार करें.
2.
पानी की मदद से टोमैटो सॉस, तरबूज के बीज और काजू को मिलाकर क्रीम बना लें. इस क्रीम को तैयार कीमा में मिला दीजिये. साथ ही इसमें इटैलियन मिक्स हर्ब्स डालकर 10 मिनट तक पकाएं.
3.
टैको शेल पर मेयोनीज फैलाएं और उसमें तैयार कीमा डालें.
4.
अब, टैकोस पर वीगन चीज़ और वेजीज़ फैलाएं और 180 डिग्री सेल्सियस पर बेक करें. चीज़ के पिघलने और हल्का गोल्डन होने तक पकाएं.
5.
इन्हें धनिये से गार्निश करें. कीमा टैकोस सर्व करने के लिए तैयार हैं.