Advertisement

प्रॉन्स फ्राइड राइस रेसिपी (Prawn fried rice Recipe)

जानिए कैसे बनाएं प्रॉन्स फ्राइड राइस
Advertisement

प्रॉन्स फ्राइड राइस रेसिपी: थाई फ्राइड राइड जिसे प्रॉन्स, चिकन और बैकन डालकर बनाया जाता है। यह मीट लवर्स को बहुत पसंद आएगा।

  • कुल समय 40 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

प्रॉन्स फ्राइड राइस की सामग्री

  • 1 टेबल स्पून तेल
  • 2 बैकन
  • 4-5 प्रॉन्स
  • 1 ग्राम चिकन
  • 1 कप गाजर
  • 3-4 लहसुन की कलियां, कद्दूकस
  • 2 टी स्पून अदरक, कद्दूकस
  • 1/3 कप स्प्रिंग अनियन, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टेबल स्पून स्वीट चिली सॉस
  • 1 टेबल स्पून सोय सॉस
  • स्वादानुसार नमक
  • स्वादानुसार कालीमिर्च
  • 1/2 कप स्वीट कॉर्न
  • 2 टी स्पून सिरका
  • 250 ग्राम पके हुए चावल
  • हरा धनिया

प्रॉन्स फ्राइड राइस बनाने की वि​धि

1.
एक कड़ाही में तेल गर्म करें।
2.
इसमें बैकन, प्रॉन्स और चिकन डालकर भूनें।
3.
इसमें गाजर, लहसुन और अदरक डालें।
4.
अब इसमें स्वीट चिली सॉस, सोय सॉस, नमक, कालीमिर्च, कॉर्न के दाने और सिरका डालकर भूनें।
5.
इसमें पके हुए चावल डालकर भूनें।
6.
इसमें हरा धनिया डालकर गार्निश करें।
7.
सर्व करें।
Similar Recipes
Language