प्रॉन टिक्का मसाला रेसिपी (Prawn tikka masala Recipe)
- NDTV Food
प्रॉन टिक्का मसाला रेसिपी : अगर आप सी फूड खाने के शौकीन है तो आपको प्रॉन टिक्का मसाला बेहद ही पसंद आएगा। स्पेशल मसाले से बनी प्रॉन करी, जिसे आप किसी के भी साथ शेयर करना पसंद नहीं करेंगे। इसे बेहतरीन करी को आप कुछ ही मिनटों में घर पर बना सकते हैं।
प्रॉन टिक्का मसाला बनाने के लिए सामग्री: रेस्टोरेंट में तो आपने प्रॉन टिक्का मसाला कई बार खाया होगा लेकिन अगर आप इसे घर पर बनाने का विचार कर रहे हैं तो इसके सबसे पहले स्पेशल मसाला तैयार करने की जरूरत होती है जिसे नींबू, नमक, लाल मिर्च, अदरक और लहसुन बनाया जाता है। इसके बाद दही, क्रीम, लाल मिर्च, गरम मसाला और हल्दी डालकर इसकी ग्रेवी तैयार की जाती है।
प्रॉन टिक्का मसाला को कैसे सर्व करें: प्रॉन टिक्का मसाला को आप चावल या फिर रोटी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।
- कुल समय1 घंटा 15 मिनट
- तैयारी का समय 30 मिनट
- पकने का समय 45 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- मीडियम
प्रॉन टिक्का मसाला की सामग्री
- (साफ हुए और पसली निकले हुए) 20-25 छोटे प्रॉन
- मसाला तैयार करने के लिएः
- 1/2 नींबू
- 1 टी स्पून नमक
- 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टी स्पून अदरक-लहसुन पेस्टः
- ग्रेवी बनाने के लिएः
- 1/2 दही
- 1/4 कप क्रीम
- 2 प्याज, बारीक कटा हुआ
- 3 टमाटर , प्यूरी
- 1 टेबल स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडरः
- 1 टी स्पून नमक
- 1 टी स्पून हल्दी
- 1 टी स्पून जीरा
- 1 टेबल स्पून गर्म मसाला पाउडर
- 1 टी स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
- 1 टेबल स्पून मक्खन
- 2 टेबल स्पून तेल
- 1 टी स्पून तंदूरी मसाला
प्रॉन टिक्का मसाला बनाने की विधि
HideShow Mediaरेसिपी नोट
प्रॉन से बनी अन्य बेहतरीन रेसिपीज के लिए इस पर क्लिक करें।