पोई भाजी रेसिपी (Pui Bhaji Recipe)
जानिए कैसे बनाएं पोई भाजी
Advertisement
पोई भाजी रेसिपी: यह एक झटपट तैयार होने वाली रेसिपी है जिसमें पोई के पत्तों को कुछ मसालों के साथ पकाया जाता है.
- कुल समय 35 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 30 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
पोई भाजी की सामग्री
- 1 kg पुई के पत्ते धोकर कटे हुए
- 2 टेबल स्पून सरसों का तेल
- 1 टी स्पून सरसों के बीज
- स्वादानुसार नमक
- 1 टी स्पून हल्दी
- 1 टी स्पून चीनी वैकल्पिक
पोई भाजी बनाने की विधि
1.
एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें राई डालें.
2.
बीज को फूटने दें.
3.
कटी हुई सब्जियां (वैकल्पिक), स्वादानुसार नमक, हल्दी और चीनी डालें.
4.
पकने तक भूनें.