चमकीला जूस रेसिपी (Radiant juice Recipe)

जानिए कैसे बनाएं चमकीला जूस
Advertisement

चमकीला जूस रेसिपी: वैसे तो दिन में आप कभी भी जूस पी सकते हैं, लेकिन अगर आप इसे नाशते में पिए तो ये आपकी सेहत के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा। जूस सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। हर किसी को अलग-अलग फल का जूस पसंद होता है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं संतरे और सेब का एक बहुत ही टेस्टी जूस, जिसे आप सिर्फ 12 मिनट में तैयार कर सकते हैं.

  • कुल समय 12 मिनट
  • तैयारी का समय 02 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • आसान

चमकीला जूस की सामग्री

  • 1 संतरा
  • 1 सेब, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 2-3 तरबूज के पीस
  • 1 गाजर, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 छोटा पीस अदरक
  • पानी

चमकीला जूस बनाने की वि​धि

1.
ब्लैंडर में सभी फल और अदरक को मिलाकर पीस लें।
2.
इसके बाद इसमें थोड़ा पानी डालें और अच्छी तरह पीसें। ग्लास में डालकर सर्व करें।
Similar Recipes
Language