रवा लड्डू रेसिपी (Rava ladoo (laddu) Recipe)
जानिए कैसे बनाएं रवा लड्डू
Advertisement
रवा लड्डू रेसिपी : सूजी से बने ये स्वादिष्ट लड्डू खाने में बहुत ही स्वाद लगते हैं। क्रंची ड्राई फ्रूट्स इसके स्वाद को और भी बढ़ा देते है। बहुत ही थोड़ी सी सामग्री से आप इन लड्डूओं को बना सकते हैं।
इंडियन डिज़र्ट
- कुल समय 40 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 30 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- आसान
रवा लड्डू की सामग्री
- 200 ग्राम सूजी
- 200 ग्राम चीनी
- 100 ग्राम घी
- 1 टी स्पून इलाइची पाउडर
- 100 ग्राम घी
- 1 टेबल स्पून ड्राई फ्रूट्स
- सिल्वर वर्क
रवा लड्डू बनाने की विधि
1.
एक बड़ा चम्मच घी गर्म करें और उसमें सूजी को धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें।
2.
चीनी, इलाइली को पीस लें, घी को पिघाल लें और ड्राई फ्रूट्स को मिला लें।
3.
तैयार किए गए सूजी के मिश्रण से छोटे-छोटे लड्डू तैयार करें।
4.
कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और सिल्वर वर्क से गार्निश करें।