सलामी रोल रेसिपी (Salami roll Recipe)

कैसे बनाएं सलामी रोल
Advertisement

सलामी रोल रेसिपी: रोल एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है जिसे विभिन्न तरह से बनाया जा सकता है और आज इसी लिस्ट में सलामी रोल की बेहतरीन रेसिपी जोड़ने जा रहे हैं. यह रोल खाने में बेहद ही मजेदार लगता है और बनाने काफी आसान भी है.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

सलामी रोल की सामग्री

  • 6 चिकन सलामी
  • 1 मीडियम टमाटर गोलाकार में कटे हुए
  • 1 मीडियम प्याज , कटा हुआ
  • लेट्यूस
  • 2 टेबल स्पून मेयोनेज
  • 1 टेबल स्पून हरी चटनी
  • 1/2 टी स्पून काली मिर्च
  • 1/2 टी स्पून नमक
  • 1/2 कप मैदा
  • 1 कप गेंहू का आटा
  • तेल जरूरत के अनुसार

सलामी रोल बनाने की वि​धि

1.
एक बर्तन में आटा और मैदा लें, नमक डालकर नरम आटा गूंधकर एक तरफ रख दें.
2.
पैन में हल्का सा तेल डालकर सलामी स्लाइस को हल्का सेक लें.
3.
आटे से परांठे बना लें और अब एक पराठा लें इस पर मेयोनेज फैलाएं.
4.
इसके बाद इस पर सलामी स्लाइस रखें और इस पर टमाटर, प्याज और लेट्यूस लगाएं.
5.
इस पर कालीमिर्च और नमक छिड़के, हरी चटनी डालकर इसे फॉइल में रखकर रोल बना लें. इसका मजा लें.
Similar Recipes
Language