साटे सॉस रेसिपी (Satay Sauce Recipe)

जानिए कैसे बनाएं साटे सॉस
Advertisement

साटे सॉस रेसिपी: पीनट बटर, चिकन स्टॉक और कोकोनट क्रीम के फलेवर से मिलकर बनने वाली यह सॉस बेेहद ही स्वादिष्ट तो है ही साथ ही इसे बनाना भी काफी आसान है.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

साटे सॉस की सामग्री

  • 4 टेबल स्पून चिली सॉस
  • 3 टेबल स्पून पीनट बटर
  • 250 ml (मिली.) चिकन स्टॉक
  • 60 ml (मिली.) नारियल क्रीम
  • 1 टेबल स्पून नींबू का रस
  • 2 टेबल स्पून हरा धनिया, टुकड़ों में कटा हुआ

साटे सॉस बनाने की वि​धि

1.
एक पैन में सामग्री मिलाएं। गाढ़ा होने तक चलाते हुए उबाल लें. धनिया में हिलाओ-
2.
सीजन और सर्व करें.
Similar Recipes
Language