Advertisement
Story ProgressBack to home

सिंधी फक्की रेसिपी (Sindhi Phakki Recipe)

सिंधी फक्की
जानिए कैसे बनाएं सिंधी फक्की

सिंधी फक्की रेसिपी: सिंधी फक्की प्रतिरक्षा और ताकत बढ़ाने के लिए विभिन्न सूखे मेवों, बीजों और नट्स से बना एक दरदरा पाउडर है. इसे बनाना काफी आसान हैै.

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

सिंधी फक्की की सामग्री

  • 250 gms सूखे खजूर
  • 250 ग्राम मिश्री
  • 20 ग्राम काली मिर्च
  • 20 ग्राम इलायची
  • 250 ग्राम पिस्ता
  • 250 ग्राम गोंद
  • 100 ग्राम चारोली बीज
  • 100 ग्राम खसखस
  • 100 ग्राम हलीम बीज

सिंधी फक्की बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
सभी चीजों कोे घी में तल कर ठंडा होने के लिये रख दीजिये.
2.
सूखे खजूर से बीज निकाल दें और सूखे खजूर के कम से कम 4-5 टुकड़ों को मिलाकर एक सूखा खजूर बना लें.
3.
सभी सामग्री को दरदरा या पीसकर महीन पाउडर बना लें.
4.
रोज सुबह एक चम्मच दूध या पानी के साथ लें.
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode