गार्लिक सॉस के साथ स्टीम्ड प्रॉन्स रेसिपी (Steamed prawns in garlic sauce Recipe)

जानिए कैसे बनाएं गार्लिक सॉस के साथ स्टीम्ड प्रॉन्स
Advertisement

स्टीम्ड प्रॉन्स तैयार करने की साधारण-सी रेसिपी, जिसे आप लहसुन की कोटिंग देकर बना सकते हैं। इसे आप डिनर पार्टी के लिए बना सकते हैं और जो लोग सीफूड खाने के शौकीन हैं उन्हें यह डिश बेहद पसंद आएगी।

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

गार्लिक सॉस के साथ स्टीम्ड प्रॉन्स की सामग्री

  • 5 टाइगर प्रॉन्स
  • 1 ½ कप (कटा हुआ और वेजिटेबल ऑयल में हल्का भुना हुआ) लहसुन
  • (गार्निशिंग के लिए) हरा प्याज़, टुकड़ों में कटा हुआ

गार्लिक सॉस के साथ स्टीम्ड प्रॉन्स बनाने की वि​धि

1.
प्रॉन को आधे में काटें।
2.
ऊपर से इन पर भुना लहसुन लगाएं।
3.
इन्हें स्टीमर में रखकर पांच से छह मिनट के लिए भाप में पकाएं।

सर्विंग के लिएः

1.
प्रॉन को स्टीमर से निकालकर हरा प्याज़ गार्निश करें। परोसें।
Similar Recipes
Language